Hindi Newsportal

MARVEL स्टार जेरेमी रेनर हुए हादसे का शिकार; अस्पताल में भर्ती

0 253

नई दिल्ली: हॉलीवुड की बहुचर्चित एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों के सुपरहीरो हॉकआई जिनका असल जिंदगी में नाम जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) है वह हाल ही में एक भयानक हादसे का शिकार हो गए.

 

मिली जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड अभिनेता जेरेमी रेनर अपने घर के आस-पास जमी बर्फ को हटाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जेरेमी रेनर को कई चोटें आई हैं. वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वह अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल अभिनेता की हालत स्थिर बताई जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jeremy Renner (@jeremyrenner)

जेरेमी रेनर के स्पोकपर्सन ने कहा है, “हम इस बात को कंफर्म करते हैं कि जेरेमी क्रिटकल लेकिन स्टेबल कंडीशन में है और संडे सुबह बर्फ़ हटाते समय वेदर रिलेटिड एक्सीडेंट के बाद घायल हो गये थे. उनकी फैमिली उनके साथ है और उनकी बेहतरीन देखभाल की जा रही है.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.