Hindi Newsportal

मणिपुर पूर्व सीएम के आवास पर रॉकेट से हुआ हमला, एक की हुई मौत जबकि पांच घायल

फाइल फोटो
0 14
मणिपुर पूर्व सीएम के आवास पर रॉकेट से हुआ हमला, एक की हुई मौत जबकि पांच घायल

 

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहाँ जानकारी मिली है कि शुक्रवार दोपहर उग्रवादियों ने एक आवासीय क्षेत्र में रॉकेट से हमला किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रॉकेट हमला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेमबाम कोइरेंग के आवासीय परिसर पर हुआ है। इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। बता दें कि हमले के समय पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था।

इसके बाद मणिपुर सरकार ने बिष्णुपुर जिले में बम हमलों से उत्पन्न अशांति के मद्देनजर सात सितंबर को स्कूल बंद रखने की घोषणा की। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी स्कूल सात सितंबर को बंद रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘राज्य में अशांति और मौजूदा स्थिति को देखते हुए तथा छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत केंद्रीय विद्यालय सात सितंबर को बंद रहेंगे।’’

वहीं बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के इलाकों में कई ड्रोन देखे जाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने शुक्रवार रात अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर में कई ड्रोन देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घबराए ग्रामीणों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बड़े समूहों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.