हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से दिया टिकट, पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है। बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को होडल (एससी) सीट से टिकट दिया गया है। भूपिंदर हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई, कुलदीप वत्स को बादली और सुरेंद्र पंवार को सोनीपत सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
#HaryanaPolls2024 | कांग्रेस ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
विनेश फोगाट जुलाना से और भूपिंदर सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/RxBbizlLpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
दिल्ली में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस शामिल हो गए. इसके बाद देर शाम पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीदवार घोषित किया गया. वहीं बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है और इस चुनाव में वे स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे।
इधर विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।”
गौरतलब है कि जुलाना सीट से साल 2000 और 2005 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शेर सिंह ने जीत दर्ज की थी। 2005 में दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढुल रहे थे। वहीं 2000 में आईएनएलडी के सूरज भान काजल दूसरे स्थान पर रहे। इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि विनेश फोगाट के सहारे सहानुभूति वोट कांग्रेस को मिलेगी और ये सीट जीत लेगी। दरअसल, फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं।
बता दें कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक में उन्हें 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास की घोषणा की।