Hindi Newsportal

LIVE | 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने फहराया तिरंगा

0 511


देश भर में रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 से 11.30 बजे के बीच राजपथ पर होगी। परेड में मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलोनसरो हैं। गणतंत्र दिवस का परेड देखने के लिए राजपथ पर हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर तिरंगा झंडा फहराया. इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. अब राजपथ पर राष्ट्रपति परेड की सलामी ले रहे हैं.

इससे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल आर.के.एस भदुरिया भी उपस्थित हैं।

LIVE UPDATES: