Hindi Newsportal

LAC पर सेनाध्यक्ष नरवणे ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा, कहा – ‘हालात बेहद तनावपूर्ण’

File Image
0 601

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच थल सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर लद्दाख में है. सेनाध्यक्ष ने इस दौरे के दौरान भारत और चीन  की सीमा LAC पर सेना की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और तैयारियों का जायज़ा लिया। एमएम नरवणे  ने इस दौरान चुशूल में अग्रिम चौकियों का दौरा भी किया.

LAC पर हालात है तनावपूर्ण। 

सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने कहा कि LAC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. यहां स्थिति बहुत नाजुक है. हमारी सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने थे वो हमने उठाए हैं. भारतीय सैनिकों में उत्साह है.

LAC पर यथास्थिति रखेंगे बरकरार। 

एमएम नरवणे का कहना है कि हम LAC पर यथास्थिति बरकरार रखेंगे. सैन्य और कूटनीतिक दोनों तरीकों से चीन से बातचीत की जा रही है. इस समस्या को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है.

ये भी पढ़े : लुधियाना : 6 साल के बच्चे ने आंख में पट्टी बांधकर की 16 Km. स्केटिंग, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ाए कदम

हमारी सेना के हौसले है बुलंद। 

उन्होंने कहा कि इस समय अग्रिम इलाके में सेना के अधिकारी व जेसीओ बुलंद हौसले के साथ चुनौतियों का सामना करने की मुहिम पर हैं। उनसे मिलने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि वे हर हाल में देश व सेना का नाम रोशन करेंगे। बता दे आज आर्मी चीफ ने अग्रिम इलाकों का दौरा कर चीन की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए की गई ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की चुनौतियों का सामना कर रहे जवानों से भी बातचीत की। गौरतलब है कि आर्मी चीफ आज पूर्वी लद्दाख के फील्ड कमांडरों से सेना की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram