Hindi Newsportal

Kedarnath Yatra: धाम के खुले कपाट, मौसम में सुधार के चलते तीर्थयात्रियों को यात्रा की मिली अनुमति

0 368

Kedarnath Yatra: धाम के खुले कपाट, मौसम में सुधार के चलते तीर्थयात्रियों को यात्रा की मिली अनुमति

 

केदारनाथ धाम में बर्फ़बारी के बीच मौसम में सुधार हुआ है। जिसके चलते केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि कपाट आगामी छह महीने के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया।

वहीं उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अब मौसम में सुधार होने की वजह से तीर्थयात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है।

वैदिक मंत्रोच्चारण और बैंड की धुन के बीच जब कपाट खुले तो केदारघाटी हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारे से गूंज उठी। मंदिर का मुख्य द्वार खोलते हुए केदारनाथ की रावल भीमाशंकर लिंग एवं मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर अंदर के प्रवेश किया।

कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। बाबा केदार की उत्सव डोली सोमवार शाम को हल्की बर्फबारी के बीच गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंची। डोली का केदारपुरी में पहुंचने पर भक्त और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके लिए केदारनाथ मंदिर को करीब 45 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।