Hindi Newsportal

झारखण्ड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-JMM-RJD-CPI(M) ने संयुक्त जारी किया घोषणापत्र

0 11
झारखण्ड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-JMM-RJD-CPI(M) ने संयुक्त जारी किया घोषणापत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को कांग्रेस-JMM-RJD-CPI(M) ने अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है। यह पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और JMM नेता व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की मौजूदगी में जारी किया गया है।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रिय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…हमारी गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, आज गठबंधन ने मिलकर यह 7 गारंटी आपके सामने रखी है। यह सब जनता के लिए हैं, सामान्य जनता के लाभ के लिए हैं। यह ऐसी गारंटी हैं जो हम पूरी कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार ही हमने यह गारंटियां रखी हैं।”

उन्होंने कहा कि कहा, “जब हम किसी गारंटी की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी उस पर टिप्पणी करते हैं। कल जब वो यहां आए थे, तो उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए मेरा उल्लेख किया था कि कांग्रेस के लोग जो गारंटी देते हैं, उस पर भरोसा नहीं है… हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं लेकिन वे जो गारंटी देते हैं, जिसके बारे में वे कहते हैं कि ‘ये मोदी की गारंटी है’, वह कभी पूरी नहीं करते… चाहे वह नौकरियों की बात हो, MSP को लेकर किसानों से किए गए वादे हों… हम जुमलेबाजी नहीं करते।”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.