गुजरात: आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल ढह, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। इस दौरान कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही आनंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन दो अन्य अभी तक मलबे में फंसे हुए हैं।
#WATCH गुजरात: आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। आणंद पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/UqDi9i4c9b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
इस घटना कोक लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, “आज शाम माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और जेसीबी मशीनों का उपयोग करके बचाव कार्य जारी है। एक मजदूर को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”