Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: फिर से हुआ आतंकी हमला, एक और प्रवासी मजदूर को मारी गोली

फाइनल फोटो
0 584

जम्मू कश्मीर: फिर से हुआ आतंकी हमला, बडगाम में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को मारी गोली

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले जारी है, कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की हत्या के बाद आतंकियों ने गुरुवार की रात को बडगाम जिले में ईंट भट्ठे में काम करने वाले प्रवासी दो मजदूरों को गोली मार दी। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर है। घायल मजदूर को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात नौ बजकर 10 मिनट पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए। उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बता दें कि इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 3 जून को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हाई-लेवल मीटिंग करेंगे। दोपहर के समय होने वाली इस बैठक में भी NSA डोभाल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दिलबाग सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद रहेंगे।