जम्मू कश्मीर: कटड़ा और श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं बीते दिन पहले चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं। इस दौरान कुल 61.11% प्रतिशत मतदान हुए हैं। राज्य में करीब 10 वर्षों के बाद चुनाव हो रहे हैं। चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं वह आज यानी गुरुवार को श्रीनगर व कटड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले वह माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे
जम्मू संभाग में सशक्त भाजपा ने इस समय कश्मीर की गुरेज, करनाह, शोपियां, हब्बाकदल व पहलगाम विधानसभा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। कश्मीर में भाजपा के 19 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला बुधवार को ईवीएम में बंद हो गया है। अब प्रधानमंत्री श्रीनगर में अपनी महारैली से दूसरे व तीसरे चरण में पार्टी के 11 उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सहयोग मांगेंगे।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत रियासी जिले में मतदान होने हैं। इसके तहत बुधवार को प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर को कटड़ा पहुंचेंगे। वह श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेज व पंडाल बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। बुधवार को प्रधानमंत्री के गुजरने वाले काफिले के मार्ग पर एसपीजी कमांडो ने रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कटड़ा रेलवे स्टेशन के पास बने हेलिपैड से लेकर स्टेडियम में बने पंडाल तक तैयारियों को पुख्ता किया गया।
बता दें कि कश्मीर में भाजपा का मुख्य मुद्दा अनुच्छेद 370 हटने के बाद क्षेत्र में विकास में तेजी व पर्यटन में भारी वृद्धि है। क्षेत्र में पथराव, हड़तालें बंद होने के साथ देशविरोधी गतिविधियों पर लगी रोक भी भाजपा के मुख्य मुद्दे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री श्रीनगर रैली से उन राजनीतिक पार्टियों पर भी प्रहार करेंगे जो इस समय 370 को बहाल करने के दावे कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का संदेश कश्मीर के हर कोने तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने हर संभव प्रबंध किए हैं।