Hindi Newsportal

IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने जीता मुकाबला, राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराकर जीती बाजी

0 402

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। इस दौरान GT ने RR को 3 विकेट से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।

 

GT ने बुधवार शाम टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। इस दौरान राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर कुल 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में GT ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच को जीत लिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश के चलते यह मुक़ाबला करीब 25 मिनट देरी से शुरू हुआ।  बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान को 5 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

अंक तालिके में इस स्थान पर हैं दोनों टीमें 

बता दें कि बीते बुधवार तक संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस वक्त सातवे आसमान पर हैं यानि कि वह विजय रथ पर सवार है। इस सीजन में अब तक कुल 23 मुकाबले हो चुकें हैं और राजस्थान ही एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा था।  वहीं शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन टीम अगले चार मुकाबले में से तीन मुकाबले हार चुकी है।

अंक तालिका की बात करें तो आठ अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं गुजरात की टीम ने बीती शाम की जीत के साथ 6 मैच में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठवें स्थान पर मौजूद है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

राजस्थान रॉयल्सयशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और शुभम दुबे/युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर).

गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.