Hindi Newsportal

IPL 2024 का दूसरा सुपर संडे आज, खेलें जाएंगे दो मुकाबले, दिन में GT बनाम SRH तो शाम में DC और CSK के बीच खेला जाएगा मैच

0 1,684

IPL 2024 का दूसरा सुपर संडे आज, खेलें जाएंगे दो मुकाबले, दिन में GT बनाम SRH तो शाम में DC और CSK के बीच खेला जाएगा मैच

 

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के दूसरे सुपर संडे में आज दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला और इस सीजन का 12वां मैच गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर के 3:30 बजे अहमदबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं शाम 7: 30 बजे से दिन का दूसरा मुकाबला और सीजन का 13वां दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

GT बनाम SRH के बीच पहला मुकाबला 

बात अगर दिन के पहले मैच में आमान-सामना करने वाली टीमों की करें तो इस बता दें कि इस बार गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जो पिछले सीजन तक हार्दिक पंड्या के पास थी। गुजरात टाइटंस की टीम को अपने पहले मुकाबले में मुंबई के सामने जीत मिली थी। लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार कर आ रही है।

वहीं पिछले सीजन में हैदराबाद की कप्तानी एडन मारक्रम ने की थी। जबकि इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने इतिहास रचते हुए मुंबई इंडियंस को 31 रनों से शिकस्त दी थी।

दोनों टीमों संभावित प्लेइंग 11-

गुजरात टाइटंस: 

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

सनराइजर्स हैदराबाद : 

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/जयदेव उनादकट

DC और CSK के बीच खेला जाएगा दिन का दूसरा मैच

बता दें कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वार्नर ने की थी। लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है, जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स नौवें स्थान पर मौजूद है।

अब तक आईपीएल 2024 में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले खेल चुकी हैं। जिसमें चेन्नई को अपने दोनों मुकाबलों में जीत और दिल्ली को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि चेन्नई की टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। पिछले सीजन तक चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी थे।

दोनों टीमों संभावित प्लेइंग 11-

 

दिल्ली कैपिटल्स-

ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

चेन्नई सुपर किंग्स-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश