IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला बेंगलुरू और गुजरात के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 लीग का यह 67वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
आईपीएल 2022 का 67वें मुकाबला मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम में आज होने वाले इस मैच में बेंगलुरू की टीम सिर्फ जीत के इरादे से उतरेगी. डुप्लेसी का टार्गेट मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना होगा. इस सीजन में अब तक बेंगलुरू ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, पर आईपीएल के इस मुकाम पर एक भी हार बेंगलुरु को एक बार फिर जीत की उम्मीद से दूर कर सकती है.
वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2022 की डेब्यू टीम गुजरात पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह तय कर चुकी है तो उसे आज के मुकाबले में सिर्फ विरोधी टीम को हराकर अंक तालिका में अपने आप को शीर्ष पर बनाए रखना है.
अंक तालिका
मौजूदा स्थिती में बहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस ने 13 मुकाबले खेले हैं. वहीं टीम ने 10 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 20 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान को अपने कब्जे में कर रखा है. वहीं बेंगलुरू ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 14 अंकों के साथ टीम पांचवे स्थान पर है.
संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.