Hindi Newsportal

IPL 2020 : शिखर धवन ने रचा इतिहास, लगातार दो शतक जड़ने वाले बने पहले खिलाड़ी

Image Credits- IPL/Twitter
0 585

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपनी गज़ब परफॉरमेंस के लिए अपने फैंस के दिल और दिमाग में छाए रहते है। आईपीएल 2020 के इस लीग में भी शिखर गजब की फॉर्म में हैं। अब उन्होंने आइपीएल 2020 में लगातार दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले के मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी और अब इसके बाद ठीक दूसरे मुकाबले में ही उन्होंने शतकीय पारी खेल डाली।

बता दे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपने आइपीएल करियर के साथ – साथ अपने इस सीजन का भी दूसरा शतक लगा दिया। और तो और इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने इस लीग में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए।

और रच दिया शिखर धवन ने इतिहास।

जोशीले अंदाज़ में कहलने वाले शिखर धवन आइपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने अपना शतक 58 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 12 चौके व 3 छक्के लगाए। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 173.77 का रहा। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाए।

इसके अलावा धवन ने अपने आइपीएल करियर में अब तक कुल 169 मैचों में 5043 रन बनाए हैं और उनकी बेस्ट पारी नाबाद 106 रन हो गई है। बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा विराट कोहली, क्रिस गेल, हाशिम अमला, और शेन वॉट्सन ने किया है।

यहाँ जानें आइपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज।

विराट कोहली- (2016-RCB) – 4

क्रिस गेल- (2011-RCB) – 2

हाशिम अमला- (2017-KXIP) – 2

शेन वॉटसन- (2018-CSK) – 2

शिखर धवन (2020-DC) – 2

यहाँ देखें आईपीएल के 38 मैच के बाद अंक तालिका।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram