Hindi Newsportal

कोरोना से ठीक होने के बाद दुबई पहुचें राहुल द्रविड़, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज

0 500

कोरोना से ठीक होने के बाद दुबई पहुचें राहुल द्रविड़, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आज

 

रविवार को बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए दुबई पहुंचे और होटल में टीम के साथ शामिल हो गए। दरअसल एशिया कप 2022 में 28 अगस्त (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होन है। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते को एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया था।  लेकिन मैच से पहले इंडियन टीम को बड़ी राहत मिली है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ दुबई पहुंच गए है। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले द्रविड़ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे।

कब और कहाँ होगा मैच 

भारत पाकिस्तान के बीच मैच आज यानी 28 अगस्त को खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस से होगी और पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें एशिया कप 2022 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। विभिन्न भाषाओं में नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर इस मुकाबले को देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले देखे जा सकते हैं।