Hindi Newsportal

Ind vs WI 2nd Test: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, कोहली ने जड़ा अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक

0 491

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

भारत ने पहली इनिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की शानदार पारी के दम पर 438 रन बना दिए हैं. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने पहली इनिंग में भारत के लिए 206 गेंदों में 121 रन बनाए. यह टेस्ट में उनकी 29वीं सेंचुरी थी जबकि इंटरनेशनल मैच में 76वीं.  वेस्टइंडीज की शुरुआत भी शानदार रही है. उन्होंने अब तक 41 ओवर में 86 रन बनाए है. किर्क मैकेंजी 25 गेंदों में 14 और क्रैग ब्रैथवेट 128 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं. वहीं तेजनारायण चंद्रपॉल 33 रन बनाकर अपना विकेट गंवा चुके हैं.

 

बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने अपने इस शतक के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने अपने 500वें इंटरनेशनल शतक तक 75 शतक ठोके थे. बता दें कि कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हुए. टेस्ट में तीसरी बार कोहली रन आउट हुए हैं. कोहली के अलावा जडेजा ने 61 रन बनाए तो वहीं अश्विन ने भी कमाल की पारी खेली औऱ 56 रन बनाकर नाबाद रहे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.