Hindi Newsportal

IND vs NZ: Semi-Final में खराब हैं इन 4 भारतीय Players का Record | पढ़ें यह रिपोर्ट…

0 485

IND vs NZ: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तय हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और टॉप पोजिशन के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की.


भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए एक टेंशन वाली बात हो सकती है. बता दें कि हमारे पास कुछ स्टार बल्लेबाजों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का रिकॉर्ड है जो खासा अच्छा नहीं है… दरअसल, मौजूदा भारतीय टीम में 4 स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शामिल हैं, जो इससे पहले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल चुके हैं और इन सभी का रिपोर्ट कार्ड काफी परेशान करने वाला है. दरअसल, इन में से सिर्फ जडेजा ही हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतकिय पारी खेली है. मगर बाकी तीनों प्लेयर पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इन तीनों में से कोई भी स्टार कुल मिलाकर 50 रन भी नहीं बना सका है.

 

कोहली ने अब तक 3 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले खेले, जिसमें 3.66 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं. दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 2 सेमीफाइनल में 35 रन ही बनाए. इस दौरान उनका औसत भी बेहद मामूली 17.50 का ही रहा है. केएल राहुल अब तक एक सेमीफाइनल खेल सके, जिसमें उन्होंने एक ही रन बनाया था.

 

बता दें कि यह मुकाबला वानखेड़े में हो रहा है ऐसे में इस मैदान पर इंडिया के इतिहास की बात कर लेते हैं तो जानकारी दे दें कि वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 280 है. जो भारत ने 2017 में बनाया था. वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए भारत का सबसे कम स्कोर 165 है, जो 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था. उस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराया था. वहीं, न्यूजीलैंड ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 153 रन बनाए थे और यह टीम का सबसे कम स्कोर है.

 

जैसा की आप सबको बता है कि बीते 2019 के विश्व कप में भारत को सेमी में न्यूजीलैंड के सामने ही हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लीग मैच मे अपना दबदबा बनाने वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में NZ के खिलाफ सतर्क रहना चाहेगी और बीते रिकॉर्ड को भुला कर नया कीर्तीमान स्थापित करना चाहेगी.