Hindi Newsportal

IND vs NZ: आज भी नहीं खेला गया मैच तो क्या हो सकता है परिणाम?

0 673

भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमि फाइनल का मज़ा बारिश ने किरकिरा कर दिया. मंगलवार को जहां पर मैच रुका था वो अब बुधवार को पूरा होगा.

मौसम विभाग के अनुसार इंग्लैंड में आज भी मौसम खराब रह सकता है. विभाग ने आज दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और बारिश होने की संभावना जताई है.

बुधवार को भी अगर मैनचेस्टर में बारिश के चलते एक भी बॉल नहीं डाली जाती है, तो टीम इंडिया के लिए यह खुशी की खबर होगी. आज का मैच न खेले जाने पर टीम इंडिया स्वसंचालित प्रक्रिया के चलते सीधा फाइनल में प्रवेश कर लेगा.

चूंकि टीम इंडिया, लीग मैच की प्वाइंट्स टेबल और नेट रनरेट में नंबर वन है. यहां टॉपर होने का फायदा टीम इंडिया को हो सकता है और वह सीधा फाइनल में अपनी जगह बना सकती है.

ALSO READ: सवालों से घिरे सिद्धू, भाजपा ने कहा बिना मंत्रिपद संभाले ही ले रहे हैं तनख्वाह

बुधवार को अगर पूरा मैच हुआ तो भारत को चेज करना होगा और पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर होगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के सामने चुनौती होगी कि शुरुआत से ही विकेट बचाने के साथ-साथ रन बनाने पर भी ख़ास ध्यान दिया जाये.

मंगलवार को भारत – न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान बारिश हो गयी थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करने वाली न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट के नुक्सान पर 211 रन ही बना पाई और इतने में ही बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद मंगलवार को मैच शुरू नहीं हो सका.