Hindi Newsportal

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य, हार्दिक और कोहली ने जड़ा अर्धशतक

0 223

IND vs ENG: T20 World Cup में आज दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टी20 सेमीफाइनल-2 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पाड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली ने 40 गेंद में 50 रनों की पारी खेली वहीं हार्दिक ने तेज रफ्तार में महज 33 गेंदों में 63 रन जड़ दिए. एक बार फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए.

 

इंग्लैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में टीम इंडिया मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड भी अपनी जीत के लिए पूरी जान लगा देगी. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उस टीम का मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.

 

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक 3 बार भारत औऱ इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें 2 बार भारत को और एक बार इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में 35 साल के बाद भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है.

 

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

 

इंग्लैंड:
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली