IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 के स्कोर पर ऑलआउट कर भारत ने दूसरी पारी की शुरूआत कर दी है. मुकाबला अब भी जारी है.
लंच ब्रेक के बाद भारत ने के एल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवा कर स्कोर बोर्ड पर 124 लगा दिए है. राहुल 23 रन बनाकर खलीद अहमद का शिकार हुए. वहीं शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक जड़ दिया है.
इससे पहले लंच टाइम तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में 36\0 था. वहीं खेल के तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव ने अपना पंजा खोला और अपने खाते में 5 विकेट अर्जित किए. इससे पहले बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे.
टीम इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wk), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज