Hindi Newsportal

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विपक्ष ने उठाई कुर्सियां

Tejasvi Yadav - RJD फाइल इमेज
0 276

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान विपक्ष ने उठाई कुर्सियां

 

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब से 50 लोगों की हुई मौतों से राज्य की सियासत गर्मा गयी है। इस कांड में हुई मौतों को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से हुई मौतों को लेकर जोरदार हंगामा जारी है। इस बीच आज बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाषण के बीच विपक्ष ने कुर्सियां उठाई हैं। जिसके कारण 7 मिनट में सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। बता दें कि साढ़े 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

इस दौरान सीएम नीतीश ने भी विधानसभा में विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि ‘शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता… इसलिए यह बातें सही नहीं है। जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे’

इससे पहले बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों से नाराज हो गए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया।