Hindi Newsportal

ICC World Cup 2023: भारत-पाक मैच के लिए आसमान पर चढ़ा अहमदाबाद के होटलों का किराया, रुकने के लिए लोग अस्पतालों में ऐसे बुक कर रहे कमरे, पढ़ें

0 266
ICC World Cup 2023: भारत-पाक मैच के लिए आसमान पर चढ़ा अहमदाबाद के होटलों का किराया, रुकने के लिए लोग अस्पतालों में ऐसे बुक कर रहे कमरे, पढ़ें

 

भारत की मेजबानी में ICC वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। भारत में क्रिकेट फैंस हमेशा की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप के सबसे दिलचस्प होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक व लालहित हैं। जहां एक तरफ इस मैच के लिए लोग अपने घरों व मौहल्लों में तैयारियां कर रहे हैं वहीं इस मैच को लाइव देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों का ताता लगने वाला है।

इस मैच के लिए अब मात्र पांच दिन का समय बचा है, ऐसे में अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के आस-पड़ोस के होटलों और किराए पर मिलने वाली सभी प्रॉपर्टियों की पहले से ही बुकिंग हो चुकी है, जिसके चलते शहर में होटलों के दाम आसमान छू रहे हैं।

अहमदाबाद में होटल की कमी

न्यूज़मोबाइल ने होटल बुक करने वाली ऑनलाइन कई वेबसाइट्स व ऐप को खंगाला, तो पाया कि अधिकतर अहमदाबाद में होटल या तो पूरी तरह से बुक हैं या उनके पास कमरे हैं ही नहीं और यदि किसी के पास कोई कमरे बांचे हैं तो वह प्रीमियम दरों पर दे रहे हैं जिनका एक दिन का किराया 20 हजार से 70 हजार रुपए प्रति कमरा है। ऑनलाइन ऐप GOIBIBO में भी खंगाला। इस दौरान हमने पाया कि अहमदबाद में अधिकतर होटल 14 और 15 अक्टूबर पहले से ही बुक्ड हैं, जो हैं उसमे एक की कीमत 20 हज़ार प्लस GST से ज्यादा हैं वहीँ एक होटल की कीमत आठ प्लस GST से ज्यादा है। हालांकि हमने उस आठ हज़ारे वाले ओयो होटल से संपर्क करने का भी प्रयास किया लेकिन हमारा संपर्क नहीं हो पाया।

जुगाड़ से अहमदाबाद के अस्पतालों में रुकने की ढूंढ ली तरकीब

ऐसे में हमने गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले हमारे एक साथी ‘प्रथमेश’ से वहां के होटलों की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया। इस दौरान प्रथमेश ने हमें बताया कि यह सच है कि अहमदाबाद में होटल नहीं है और यदि हैं तो बेहद प्रीमियम दामों में मिल रहे हैं। लेकिन प्रथमेश ने हमें बताया कि मैच वाले दिन शहर में रुकने की इस समस्या से निपटने लोगों ने एक किफायती जुगाड़ ढूंढ निकला है। इसके लिए लोगों ने फुल बॉडी चेकअप के बहाने एक या दो रात के लिए अस्पतालों में कमरा बुक करवा रहे हैं।

प्रथमेश ने बताया कि भारत-पाक के बीच मुक़ाबले की तारीखों के ऐलान के बाद से लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश से अस्पतालों में फुल बॉडी चेक की पूछताछ कर वहां कमरा बुक करवाने को कह रहे हैं। प्रथमेश ने हमें बताया कि अस्पतालों के दाम किसी सीजन के हिसाब से घटते या बढ़ते नहीं हैं। इसलिए वह होटलों की तुलना में सस्ते पड़ जाते हैं। अस्पतालों में यदि किसी को साधारण बुखार या फुल बॉडी चेक अप के लिए भर्ती किया जाता है तो कमरा, खाना और देखभाल मिल जाती है।