Hindi Newsportal

भारत के एशियाई खेलों के एथलीटों से पीएम मोदी ने कहा- आपने इतिहास रच दिया है

0 661

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारत के एशियाई खेलों के दल के साथ बातचीत की और ऐतिहासिक संख्या में पदक हासिल करने की उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया.

 

प्रधानमंत्री ने इतिहास रचने के लिए भारतीय एथलीटों की सराहना की. उन्होंने आगे कहा कि 19वें एशियाई खेलों में उनके प्रदर्शन ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है. एशियन गेम्स 2022 में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “…आज जब आप सफल होकर आए हैं तो मुझे लग रहा है कि हमारी दिशा सही है… विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मेडल भारत ने इस बार जीता है…”

 

एशियन गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “हमने जितने भी खेलों में भाग लिया उसमें से ज्यादातर में कोई न कोई मेडल लेकर आए हैं… 20 इवेंट तो ऐसे थे जिनमें आज तक देश को पोडियम फिनिश मिली ही नहीं थी. अनेक खेलों में आपने एक नया रास्ता खोला है.”

 

PM मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी ‘नारी शक्ति’ ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है.” उन्होंने आगे कहा, इस बार मेडल तालिका में कम उम्र के बहुत से एथलीट्स ने अपनी जगह बनाई है. जब कम उम्र के खिलाड़ी ऊंचाई को पाते हैं तो वे हमारे खेल राष्ट्र की पहचान बनते हैं. यह खेल राष्ट्र की निशानी है… मैं उन्हें डबल बधाई देता हूं.