Hindi Newsportal

ICC वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा लीग मैच आज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला, पढ़ें दोनों टीमों का अबतक कितनी बार हुआ आमना-सामना 

0 1,263
ICC वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा लीग मैच आज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मुकाबला, पढ़ें दोनों टीमों का अबतक कितनी बार हुआ आमना-सामना 

 

भारत की मेजबानी में ICC वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा लीग मैच होगा। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले हैं। इससे पहले दोनों टीमें हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ी थीं और उस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा भारत पर भारी रही है। ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप की ट्रॉफी उठा चुकी है, जबकि भारत ने दो बार खिताब जीता है।

गौरतलब है कि इन दोनों टीमों ने सन् 1980 से लेकर 2023 तक वनडे में दोनों टीमें कुल 149 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है, क्योंकि उन्होंने 83 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ 56 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 10 मैच ऐसे भी खेले गए हैं, जिनमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इन दोनों टीमों के बीच एक भी मैच टाई यानी बराबर नहीं हुआ है।

चेन्नई में खेला जाएगा यह मुकाबला 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले यानी 1.30 बजे टॉस होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैंपा, जोश हेजलवुड

इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज