Hindi Newsportal

ICC क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत आज से, 46 दिनों में इन 10 टीमों के बीच होगा मुकाबला, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 

0 1,151
ICC क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत आज से, 46 दिनों में इन 10 टीमों के बीच होगा मुकाबला, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 

 

ICC वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतज़ार रहे क्रिकेट फैंस की घड़ी अब पूरी हुई। भारत की मेजबानी में आज यानी गुरुवार को इस वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। यह वर्ल्ड कप 46 दिन तक चलेगा जहां दुनिया भर की 10 बड़ी टीमों का आमना-सामना होगा। इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

विश्व कप में यह 10 टीमें लेंगी हिस्सा 

इस बार विश्व कप में 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। 2023 के विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं।

इन टीमों के बीच होगा पहला मुक़ाबला 

भारत की मेजबानी में इस ICC वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट का पहला मैच आज गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

कब और कहां खेला जाएगा मुक़ाबला  

यह मैच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम  में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं दोनों कप्तान टॉस के लिए आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, आदिल रशीद, डेविड विली, सैम करन, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, विल यंग, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।