Hindi Newsportal

Hockey World Cup: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, अब क्रॉसओवर तय करेगा क्वाटरफाइनल तक का सफर

0 158

Hockey World Cup: उड़ीसा के राउरकेला में बिरसा मुंडा स्टेडियम में जारी FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के तहत वीरवार को खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

तीसरे क्वार्टर  तक वेल्स टीम मुकाबले को 2-2 से बराबर करने में सफल रही थी, लेकिन आखिरी क्वार्टर में भारत ने दो गोल दागे. उसकी ओर से चौथा गोल खेल के 59वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर किया. भारत के लिए तीसरा गोल आकाशदीप सिंह ने किया, जो उनका दूसरा गोल भी रहा.

 

बता दें कि इस जीत के बाद भारत को अब अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर खेलना होगा.

 

क्या है क्रॉसओवर ?

क्रॉसओवर एक ऐसा सिस्टम, जिसके तहत ग्रुप में नंबर एक के क्वालीफाई करने के बाद दूसरी और तीसरे नंबर की टीम के लिए अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका बना रहता है. ऐसे में भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जहां से उसका आगे का सफर तय होगा. न्यूजीलैंड के साथ भारत का यह मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा.