हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार प्रसार का दौर खत्म हो चुका है. आज यानि 05 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 1 बजे तक 36.69% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. दोपहर 1 बजे तक मेवात में सबसे अधिक 42.64% मतदान हुआ, उसके बाद यमुनानगर में 42.08% और जींद में 41.93% मतदान हुआ. पंचकूला में सबसे कम 25.89% मतदान हुआ.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक मेवात में सबसे अधिक 42.64% मतदान हुआ, उसके बाद यमुनानगर में 42.08% और जींद में 41.93% मतदान हुआ। पंचकूला में सबसे कम 25.89% मतदान हुआ। pic.twitter.com/okVb2ZVA2w
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 5, 2024
इससे पहले 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान और 11 बजे तक 22.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हरियाणा में 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान हुआ. हरियाणा में 12 बजे तक के जिला स्तर का मतदान प्रतिशत के आंकड़े इस प्रकार हैं.
(आंकड़े फीसदी में )
पंचकूला में – 28.7
अम्बाला – 32.6
यमुनानगर – 37.2
कुरुक्षेत्र – 30.2
कैथल – 37.4
करनाल – 28.8
पानीपत – 36.6
सोनीपत – 30.8
जींद – 33.6
फतेहाबाद – 30.0
सिरसा – 28.8
हिसार – 29.3
भिवानी – 33.6
चरखी दादरी – 30.4
रोहतक – 27.6
झज्जर – 26.2
महेन्दरगढ़ – 25.1
रेवाड़ी – 25.9
गुरुग्राम – 26.5
मेवात – 33.6
पलवल – 29.1
फरीदाबाद – 23.1
इस चुनाव में करीब 1031 उम्मीदवार खड़े हैं जिनकी किस्मत आम जनता के हाथों में है. आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुए जो शाम छह बजे तक जारी रहेंगे. इस दौरान कुल 2,03,54,350 मतदाता मतदान के लिए करीब 20,632 पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर अपना पहला वोट डालने पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को वोट दें. छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं… मैंने पहली बार मतदान किया.”
#WATCH | On casting her first vote, Olympic medalist Manu Bhaker says, “Being the youth of this country, it is our responsibility to cast our vote for the most favourable candidate. Small steps lead to big goals… I voted for the first time…” https://t.co/806sYLcpoe pic.twitter.com/vQ5j4m7fFB
— ANI (@ANI) October 5, 2024
भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.
#WATCH चरखी दादरी: भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। #HaryanaElections pic.twitter.com/SVGCL9lFds
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) October 5, 2024
पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. योगेश्वर दत्त ने कहा, मै लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें… जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना ही कहूंगा कि हरियाणा में तीसरी बार लोकतंत्र की जीत होगी…
#WATCH सोनीपत, हरियाणा: पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, “मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वोट दें, हरियाणा को आगे बढ़ाने के लिए वोट दें, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट दें, एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए वोट दें… जो भी चुनाव लड़ता है जीतने के लिए लड़ता है, मैं इतना… https://t.co/eZ1sv4LAco pic.twitter.com/zzJeNLN2A3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
बता दें कि हरियाणा के 2,03,54,350 मतदाताओं में से 1,07,75,957 पुरूष जबकि 95,77,926 महिलाएं और थर्ड जेंडर 467 मतदाता है. 18 से 19 आयु वर्ग के 5,24,514 युवा मतदाता है. इसी प्रकार, 1,49,142 दिव्यांग मतदाता है. जिसमें से 93,545 पुरुष व 55,591 महिला व छह थडर् जेंडर मतदाता है. उन्होंने बताया 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,31,093 मतदाता हैं. जिसमें से 89,940 पुरुष व 1,41,153 महिला मतदाता है. इसके अलावा, 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8,821 है. जिसमें से 3,283 पुरुष व 5,538 महिला मतदाता है. इसके अतिरिक्त, 1,09,217 सर्विस मतदाता है. जिसमें से 1,04,426 पुरुष व 4791 महिला मतदाता है. प्रत्याशियों में 930 पुरूष व 101 महिलाएं उम्मीदवार चुनाव लड रही है.
हरियाणा में आज 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सीट की बात करें तो 90 सीटों पर बीजेपी ने 89 उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने भी 89 उम्मीदवरा उतारे हैं. CPM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. JJP-आजाद समाज पार्टी गठबंधन 78 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमे से जेजेपी 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है, जबकि 12 सीटें ASP को दी गई हैं. ILND 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसने अपनी सहयोगी BSP को 35 सीटें दी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर दांव लगाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 101 महिलाएं हैं.
2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम
2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 40 सीटें जीतीं. पार्टी का वोट शेयर 36.49% रहा. कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं. उसका वोट शेयर 28.08% रहा. JJP ने 10 सीटों पर जीत हासिल की. वोट शेयर 14.80% रहा. INLD को सिर्फ एक सीट मिली. वोट शेयर 2.44% रहा. HLP यानी हरियाणा लोकहित पार्टी को भी 1 सीट मिली. उसका वोट शेयर 0.66% था. AAP एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. निर्दलीय के हिस्से में 7 सीटें गईं थीं.