Hindi Newsportal

G20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे कुछ मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला, जारी हुआ आदेश

File image
0 538

G20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे कुछ मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला, जारी हुआ आदेश

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8-10 सितंबर को G20 शिखर सम्मलेन होने वाला है। जिसके चलते देश-दुनिया के बड़े नेता दिल्ली आएंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए दिल्ली में कई कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। कई जगहों के रुट को डाइवर्ट किया गया है, कई मार्ग आम जनता के लिए बंद किए गए है। इस बीच दिल्ली मेट्रों ने भी कुछ स्टशनों को बंद रखने का फैसला लिया है।

.
दिल्ली पुलिस की नई एडवाजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, सुप्रीम कोर्ट, IIT दिल्ली और  सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां से यात्री ना तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट पर सिर्फ गेट नंबर एक से यात्री एंट्री-एग्जिट कर पाएंगे। खान मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेगा. सिर्फ चार नंबर गेट से यात्रियों के लिए चालू रहेगा। कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर केवल गेट नंबर एक यात्रियों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध होगा।  लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 पूरी तरह से बंद रहेंगे, ज​बकि गेट नंबर पांच यात्रियों के लिए खुला रहेगा। जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर एक और तीन बंद रहेगा और दो नंबर गेट खुला रहेगा।

आश्रम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेगा जबकि दो नंबर गेट खुला रहेगा. जनपथ मेट्रो स्टेशन पर गेट नंबर 1 3 और 4 बंद रहेगा। यहां पर दो नंबर गेट से यात्री एंट्री-एग्जिट कर सकते हैं। बारहखंभा रोड मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3,4,5 और 6 बंद रहेगा। केवल गेट नंबर दो एंट्री-एग्जिट के लिए खुला रहेगा। इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर एक को खुला रखा गया है जबकि दो नंबर गेट बंद रहेंगे।