Hindi Newsportal

G20 शिखर सम्मेलन का हिस्सा नहीं होंगे शी जिनपिंग, जानें कौन लेगा उनकी जगह

New Politburo Standing Committee members Xi Jinping and Li Qiang arrive to meet the media following the 20th National Congress of the Communist Party of China, at the Great Hall of the People in Beijing, China October 23, 2022. REUTERS/Tingshu Wang
0 467

बीजिंग: नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भागीदारी को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, चीन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि ली कियांग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली, भारत में होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग के हवाले से बयान में कहा गया है, “भारत गणराज्य की सरकार के निमंत्रण पर, स्टेट काउंसिल के प्रमुख ली कियांग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली, भारत में आयोजित होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

 

प्रवक्ता माओ ने, भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे इस उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन से शी की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया. राष्ट्रपति शी इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे.

 

इससे पहले रॉयटर्स ने खबर दी थी कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकते हैं.

 

चीनी विदेश मंत्रालय के एक अन्य प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक सितंबर को घोषणा की कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर वर्तमान आसियान अध्यक्ष, राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली पांच से आठ सितंबर तक इंडोनेशिया, जकार्ता में होने वाले 26वें चीन-आसियान शिखर सम्मेलन, 26वें आसियान प्लस थ्री (एपीटी) शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे.