Hindi Newsportal

भारत और नेपाल के बीच मुकाबला शुरू, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

0 682

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्ध होने के बाद आज भारत और नेपाल के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का अहम मैच खेला जा रहा.

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय फैन्स के लिए इस मैच में बुरी खबर है कि भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह इस मैच में बाहर हैं.

 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह पहली बार पिता बने जिसके चलते वह भारत लौटे और इस खेल का हिस्सा नहीं हैं. उनके स्थान पर मोहम्मद शमी को टीम में लाया गया है. बता दें कि, शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था. 

 

बात करें मुकाबले की तो नेपाल की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 238 रन के बड़े अंतर से हार चुकी है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण कैंसिल हो गया. इस कारण दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं भारत और नेपाल का मैच नॉकआउट की तरह है. यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह पक्की कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.