कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अंजान शख्स ने सिंगर के घर के सामने फायरिंग की थी. इस मामले में कनाडा पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है.
कनाडा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार शख्स का नाम अभिजीत किंगरा है जो की भारतीय है, जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी किंगड़ा कनाडा के वीनीपेग शहर में रहता है. वहीं, दूसरे आरोपी विक्रम शर्मा की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि वह भी भारतीय नागरिक है और शक है कि वह भारत फरार हो गया है. हालांकि पुलिस ने उसकी तस्वीर नहीं जारी की है. एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
1-2 सितंबर 2024 को Colwood इलाके में फायरिंग हुई थी. फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस,गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी. घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ली गयी थी. उसी समय कनाडा में एक ज्वैलर के घर भी फायरिंग हुई थी, उसकी जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी. उस मामले की जांच भी कनाडा पुलिस कर रही है.
हमले के बाद रोहित गोदरा (बिश्नोई ग्रुप) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर एक पोस्ट जारी किया और लिखा, ‘राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई है, जिसमें विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto शामिल हैं. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं.’