Hindi Newsportal

दिवाली की अगली सुबह जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बहुत खराब स्तर पर पहुंचा AQI

0 19

देशभर में कल रात दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया वहीं दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली की सुबह एक बार फिर खराब स्तर पर पहुंच गई. दिवाली पर पटाखों पर लगे बैन का उल्लंंघन दिल्ली के लोगों के लिए अब हानीकारक साबित हो रहा हैं क्योंकि दिल्ली का AQI एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली की सुबह आसमान में धुंध की चादर के साथ हुई. प्रदूषण इतना कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया.

 

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत देखी गई. CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI 317 है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

दीपावली के अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने को मिली. CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है.

 

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली की हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 395 दर्ज की गई, बहुत ही खराब है. दिल्ली में गुरुवार रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया था.

 

गुरुवार रात को दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई कि  पीएम 2.5 का लेवल 900 तक पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन वाले आदेश के बाद भी राजधानी में पटाखों की खूब आवाज सुनी गई. दिवाली की रात को  जहांगीरपुरी औरआरकेपुरम में प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर रहा. देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों का डेटा अब तक सामने नहीं आया है. दिल्ली इसमें कितने नंबर पर है, ये भी अब तक पता नहीं चल सका है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.