Hindi Newsportal

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के खिलाफ जीत के बाद सऊदी किंग ने किया देश भर में छुट्टी का ऐलान

Pic Source: @iShoaibShahid

0 263

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के खिलाफ उनकी फुटबॉल टीम की जीत के बाद बुधवार (23 नवंबर) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है.

 

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी की टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया जिसके बाद सऊदी किंग सलमान ने मंगलवार को सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को बुधवार के दिन छुट्टी देने का ऐलान किया. साथ ही स्कूल भी बंद रहेंगे.

 

फीफा वर्ल्ड कप (World Cup 2022) में एक ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

सऊदी अरब की जीत के हीरो रहे सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी, जिन्होंने टीम के लिए एक-एक गोल दागे. अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने किया. अर्जेंटीना की टीम फिलहाल फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. वहीं सऊदी अरब की टीम 51वें नंबर पर है. ऐसे में यह वर्ल्ड कप के इतिहास के एक बड़े उलटफेरों में से एक है.