महाकुंभ शुक्रवार को बॉलीवुड सितारों के नाम रहा। आमतौर पर शुक्रवार को फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इस बार फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे संगम की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए। अभिनेता राजकुमार राव, चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेत्री नीना गुप्ता और निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने महाकुंभ के आयोजन की सराहना की और इस आध्यात्मिक अनुभव को अविस्मरणीय बताया।
राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ अरैल पहुंचे और संगम में स्नान किया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान करना सौभाग्य की बात है। मेरी सास गंगा माता के प्रति गहरी श्रद्धा रखती हैं और पिछले कुंभ में भी आई थीं। भगवान की कृपा से हमें यह अवसर मिला है।” राजकुमार इस दौरान अरैल स्थित एक संत के शिविर में भी रुके।
फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा कई दिनों से प्रयागराज में हैं और महाकुंभ की भव्यता से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “इतनी भीड़ के बावजूद व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। अगर मेरे पास समय होता, तो यहीं अपना घर बना लेता।” उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘वध-2’ की सफलता के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
महाकुंभ में पहली बार पहुंचीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यहां आने की इच्छा सालों से थी। आज डुबकी लगाने का मौका मिला। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा। यह आयोजन सच में अद्भुत है।”
प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने संगम स्नान के बाद महाकुंभ के भव्य आयोजन और प्रयागराज के बदले स्वरूप की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यहां की ऊर्जा अविश्वसनीय है। पूरी दुनिया इस आयोजन को देख रही है। मैंने अब तक ऐसा भव्य मेला कहीं नहीं देखा।”
प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी शुक्रवार को संगम स्नान किया और श्रद्धालुओं से संतों का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “केवल संगम में स्नान तक ही सीमित न रहें, बल्कि संतों का आशीर्वाद भी लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ का संदेश पूरे विश्व में पहुंच रहा है।”
महाकुंभ का यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक ऐतिहासिक क्षण बन चुका है। दुनियाभर से श्रद्धालु इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.