Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: गोरखपुर में बारिश के चलते जलजमाव का पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर हुआ वायरल

0 642

फैक्ट चेक: गोरखपुर में बारिश के चलते जलजमाव का पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर जलजमाव का एक वीडियो वायरल है। फेसबुक पर इस टीना यादव नामक एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह हाल का वीडियो है, जहां थोड़ी सी बारिश होने पर ही गोरखपुर नगर निगम की पोल खुल जाने की बात भी कर रहे हैं।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का Link यहां देखें।

गौरतलब है कि हाल ही में बीती 4 मई को नगर निगम के लिए गोरखपुर में वोटिंग हुई थी। उसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को हालिया दिनों का बताकर गोरखपुर नगर निगम और सरकार पर निशाना साधा है।

 

पोस्ट का लिंक यहां देखें।

फैक्ट चेक

न्यूजमोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नही बल्कि 10 माह पुराना है।

वायरल वीडियो देखने में हमें पुराना लगा इसलिए वीडियो का सच जानने के लिए हमने पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजा। लेकिन खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली।

अब हमने वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमारा ध्यान वीडियो के नीचे टिकर में लिखकर आ रहे कीवर्ड “गोरखपुर में बारिश के बाद कई इलाकों में सीवर हुआ चोक” पर गया , जिसके बाद हमने उन्हीं कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया।

जिसके बाद हमें ‘NBT-UP उत्तराखंड’ के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि चैनल ने इस वीडियो को 30 जून 2022 को अपलोड किया था। इससे यह साफ़ होता है कि वीडियो हाल फिलहाल का नहीं, बल्कि करीब 1 साल पुराना है।

 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल गोरखपुर का यह वीडियो करीब एक साल पुराना है और इस वीडियो का हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।