Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: राहुल गांधी के भाषण का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अधूरी जानकारी के साथ हुआ वायरल

0 1,398

फैक्ट चेक: राहुल गांधी के भाषण का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर अधूरी जानकारी के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गांधी को एक मंच से खड़े होकर भाषण देते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस नेता खुद से जोड़ी कुछ बातें जनता से बताते हुए सुनाई दे रहे हैं, अपने भाषण में वह जनता से राजनीती में ठोकर खाने की बात भी बताते हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या बोल रहे उन्हें खुद भी नहीं पता।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर कैप्शन में हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, “सुनो और केवल मजे लो। समझने की कोशिश भी मत करना क्योंकि न तो बोलने वाला समझा पा रहा और ना ही ताली बजाने वाले समझ पा रहे हैं. कब तक चलेगा ये गुलफ़ाम। कुछ करो। आप सभी देशवासियों🆎 तो नन्हे बच्चे को इन परिसिसतें से आजाद करलो।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 का है साथ वायरल वीडियो अधूरा है।

फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें प्लटोफ्रॉम एक्स पर वायरल वीडियो से मेल खाती एक दूसरी वीडियो क्लिप क्लिप मिली। जिसे कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने अप्रैल 09, 2022 को अपलोड किया था। श्रीनिवास ने एक्स पर वीडियो के कैप्शन में ‘द दलित ट्रुथ’ लिखा हुआ था।

उपरोक्त प्राप्त जानकारी से हमने जाना कि वायरल वीडियो साल 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान अब हमने वीडियो से लिए गए कुछ कीफ्रेम को ‘द दलित ट्रुथ’ नामक कैप्शन के साथ खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर oneindia.com की वेबसाइट पर अप्रैल 09, 2022 को प्रकाशित एक लेख में मिली। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो से मेल खाती तस्वीर दिल्ली में साल 2022 के दौरान ‘The Dalit Truth’ नामक किताब के विमोचन कार्यक्रम की है।

उपोरक्त प्राप्त लेख में मिली जानकारी के आधार पर हमने एक बार फिर वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें राहुल गांधी के वायरल वीडियो वाले भाषण का पूरा वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे अप्रैल 09, 2022 को अपलोड किया गया था। यहाँ वायरल वीडियो वाले हिस्से को 6 मिनट 35 सेकंड से देखा जा सकता है।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान का है, जिसका अधूरा वर्जन हालिया दिनों में शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा जा रहा है।