Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या गृह मंत्री अमित शाह ने 1 जनवरी को हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में भारत बंद करवाने की घोषणा की, जाने पूरा सच

0 470

फैक्ट चेक: क्या गृह मंत्री अमित शाह ने 1 जनवरी को हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में भारत बंद करवाने की घोषणा की, जाने पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर किए गए आह्वान का जिक्र किया गया है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के समर्थन में भारत बंद के लिए आह्वान किया है। पोस्ट में यह भारत बंद आने वाले नए साल यानी 2023 के जनवरी महीने की पहली तरीक के लिए कहा जा रहा है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘वाह क्या बात हिन्दुओं भारत को हिन्दूराष्ट्र घोषित करवाने के लिए एक जनवरी 2023 को सम्पूर्ण भारत बंद कर देना बाकी मैं देख लूंगा। ‘

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। 

वायरल पोस्ट को पढ़ने पर हमें इसके फर्जी होने की आशंका हुई, जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। चूंकि भारत बंद एक बड़ा मुद्दा है इसलिए यदि केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो सभी मीडिया संस्थानों ने इस खबर को कवर किया होता। इसलिए पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान गूगल पर मिले परिणामों में हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली

इसके बाद हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने उनके ट्विटर हैंडल तथा फेसबुक हैंडल को खंगाला। सबसे पहले हमने उनके ट्विटर हैंडल को खंगाला। लेकिन यहाँ हमें वायरल पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

 

इसके बाद हमने फेसबुक पर भी उनकी प्रोफाइल को खंगाला लेकिन यहाँ भी हमें वायरल पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।

 

 

कुलमिला कर उपरोक्त की पड़ताल से हमने जाना कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया। वायरल पोस्ट फर्जी हैं।