भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका दौरे के दौरान जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से द्विपक्षीय मुलाकात की। यह बातचीत वॉशिंगटन डीसी में हो रही क्वॉड विदेश मंत्रियों की बैठक (Quad Foreign Ministers’ Meeting – QFMM) के मौके पर हुई। दोनों नेताओं ने भारत-जापान के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, निवेश और लोगों की आवाजाही को आसान बनाने पर। इसके अलावा, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए क्वॉड फ्रेमवर्क के तहत साझेदारी को मजबूत करने पर भी बातचीत हुई।
एस. जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से न्यूयॉर्क में मुलाकात कर खुशी हुई। हमने इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और मोबिलिटी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, इंडो-पैसिफिक को स्वतंत्र, खुला और समावेशी बनाए रखने के लिए क्वॉड सहयोग को मजबूत करने पर विचार साझा किए। भारत-जापान की ‘स्पेशल, स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप’ लगातार और मजबूत हो रही है।”
Pleased to meet FM Takeshi Iwaya of Japan in New York this morning.
Had comprehensive discussions on infrastructure, investment and mobility.
Exchanged views on deepening our Quad engagement for a free and open Indo – Pacific.
Our Special, Strategic and Global Partnership… pic.twitter.com/b3YS0klPeU
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 1, 2025
गौरतलब है कि विदेश मंत्री जयशंकर 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका के दौरे पर हैं। वह अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के आमंत्रण पर क्वॉड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग ले रहे हैं। इस मंच में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री शामिल होते हैं।
इस साल की बैठक का मकसद पिछली क्वॉड बैठक में हुई प्रगति को आगे बढ़ाना और आने वाले क्वॉड लीडर्स समिट के लिए आधार तैयार करना है, जिसकी मेज़बानी भारत करेगा। क्वॉड का फोकस समुद्री सुरक्षा, तकनीक, जलवायु परिवर्तन और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.