फिल्म निर्देशक आनंद एल राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने इसकी शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने दर्शकों और फैंस के बीच हलचल मचा दी है। धनुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर साझा की है, उसमें दो हाथ खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इस इमोशनल और रहस्यमयी तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – “और यह एक लपेट है #TereIshkMein।” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
View this post on Instagram
कई फैंस ने कमेंट्स में अपनी उत्सुकता और भावनाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा, “थलाइवा का इंतजार है,” तो वहीं एक अन्य ने कहा, “इस तस्वीर ने मुझे भावुक कर दिया।” कुछ यूजर्स फिल्म की रिलीज डेट पूछते नजर आए, तो कुछ ने धनुष के लुक और पोस्टर की सराहना की।
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा के बैनर तले हुआ है। संगीत की कमान ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने संभाली है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह आगामी 28 नवंबर, 2025 को हिंदी और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
धनुष के इस अंदाज और फिल्म की झलक ने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.