Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में आज मानसून ने दी दस्तक, देर रात से हो रही बारिश

0 593

दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में आज मानसून ने दी दस्तक, देर रात से हो रही बारिश

 

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से आज राहत मिले। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में आज तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज छह से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। तेज बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।

 

नोएडा में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। इससे पहले एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही ठंडी हवा चल रही है। उम्मीद है कि यहां भी झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में बुधवार देर से बारिश शुरू हो गई है। IMD ने राज्य में अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज से ही तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है. विभाग ने कल से प्रदेश के करीब 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया था। मौसम विज्ञानियों ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान लगाया जिसमें अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार को दोपहर बाद से ही बादल छाए रहे कहीं-कहीं छिटपुट बूंदें भी पड़ीं।