नई दिल्ली: एआई टूल और डीपफेक अब एक विश्व स्तरिय परेशानी पैदा करने की ओर अग्रसर हो गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं डीपफेक की हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बवाल मचा ही हुआ था कि अब पीएम मोदी का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला अब और भी गंभीर हो गया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गरवा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, AI से बनाए जा रहे डीपफेक वीडियो समाज के लिए बड़ा खतरा हैं. इसका दुरुपयोग रोकने के लिए जागरुकता बढ़ानी होगी. मोदी ने आगे कहा, ‘हाल ही में मुझे गरबा खेलते हुए दिखाया गया. जबकि, मैंने स्कूली दिनों के बाद अब तक गरबा नहीं खेला है. हमारे देश में बड़ी संख्या में लोगों के पास कोई वेरिफिकेशन सिस्टम नहीं है, जिससे कि वह डीपफेक वीडियो की सच्चाई का पता लगा सकें.’
बता दें कि अभिनेत्री रश्मिका, कैटरीना और काजोल का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद इस पर प्रभावी रोक की आवाज तेज हो गई है. डीपफेक वीडियो से निजता का हनन तो होता ही है, साथ ही यह एक गंभीर अपराध भी है.