ताऊ ते चक्रवाती तूफान ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है। तूफान के कारण मुंबई से 175 किलोमीटर दूर हीरा ऑयल फील्ड्स के पास एक भारतीय जहाज डूब गया है। इसके बाद से राहत और बचाव कार्य में जुटी भारतीय नौसेना 146 लोगों को बचा लिया है जबकि 130 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं उनकी तलाश जारी है। बता दे इस घटना के दौरान नेवी के पास 4 एसओएस कॉल भी आए और नौसेनिकों ने तत्परता यानी तुरंत उस पर ऐक्शन लेते हुए अपनी जान झोंक दी।
At least 146 personnel rescued so far from the barge P305 which is sunk on site. Aerial search commenced at first light with Indian Navy P8I on task: Defence PRO#CycloneTauktae
— ANI (@ANI) May 18, 2021
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल इससे पहले, सोमवार को निर्माण कंपनी ‘एफकान्स’ के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे। इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे।
#CycloneTauktae #IndianNavy
On receipt of a request for assistance for a Barge 'P305' adrift off Heera Oil Fields in Bombay High area with 273 personnel onboard, #INSKochi sailed with despatch from #Mumbai for Search and Rescue (SAR) assistance. @DDNewslive@indiannavy @ANI pic.twitter.com/yy3WqhDc57— PRO Defence Mumbai (@DefPROMumbai) May 17, 2021
नौसेना के एक अधिकारी ने दी जानकारी – 146 लोगों को बचा लिया गया।
इस घटना के बाद एक अधिकारी के मुताबिक नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार की सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है। आगे अधिकारी ने कहा कि पूरी रात समुद्र में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करते हुए खोज और बचाव कार्य चलाया गया। मंगलवार सुबह छह बजे तक पी305 से 146 लोगों को बचा लिया गया है।
रात तक बचाए गए 60 लोग।
नेवी पीआरओ कमांडर मेहुल कार्णिक ने कहा कि एक बजरा से लगभग 60 कर्मियों को रात 11 बजे तक बचा लिया गया था, जो सभी तेल रिग पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरी रात जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात तेज होने के बाद नौकाएं मुंबई तट से दूर चली गई थीं।
#CycloneTauktae#Update on Search & Rescue Ops Barge 'P305'.
60 persons rescued so far, incl 18 by offshore support vessel Energy Star in extremely challenging sea conditions.
Search & Rescue operations will continue through the night.@SpokespersonMoD @DefenceMinIndia— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 17, 2021
#CycloneTauktae#Update
SAR Ops Barge P305.
177 personnel rescued so far.
First batch of 03 Rescuees brought in by #IndianNavy Helo.#INSKochi & #INSKolkata along with MV Offshore Energy & MV Ahalya continue with #SAR in extremely challenging circumstances.@DefenceMinIndia pic.twitter.com/Jiede7ucEu— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 18, 2021
सागर भूषण में 101 और बजरे एसएस-3 पर 196 लोग है सवार।
इस घटना को लेकर अपने बयान में एक प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस तलवार एक अन्य तेल रिग सागर भूषण और बजरे एसएस-3 की मदद के लिए जा रहा है। दोनों ही अभी पीपावाव बंदरगाह से लगभग 50 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में हैं।” सागर भूषण में 101 और बजरे एसएस-3 पर 196 लोग सवार हैं। बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना के पी81 निगरानी विमान की तैनाती के साथ ही आज सुबह यह बचाव अभियान और व्यापक किया गया है।
INS Talwar is proceeding to render assistance to another oil rig Sagar Bhushan with 101 personnel onboard and an accommodation barge SS-3 with 196 personnel onboard, both of which are adrift and presently located about 50 nautical miles south east of Pipavav Port: Indian Navy
— ANI (@ANI) May 18, 2021
कैसे हो रहा है बचाव कार्य ?
इस पूरे हादसे के बाद एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जहाजों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। समुद्र की स्थिति बहुत खराब है, तेज तूफान और हवाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘आईएनएस कोलकाता को आईएनएस कोच्चि के समर्थन में पी305 बजरा की स्थिति की निपटने के लिए डायवर्ट कर दिया गया। दो तटरक्षक जहाजों को पी305 की ओर मोड़ दिया गया है जबकि एक अन्य जहाज को बचाव अभियान में भाग लेने के लिए गैल कंस्ट्रक्टर के पास भेजा गया।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram