Hindi Newsportal

तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी तक साइक्लोन फेंगल का कहर, भारी बारिश शुरू

0 7

साइक्लोन फेंगल अपना असर दिखाने लगा हे. 90 की रफ्तार से आ रहे साइक्लोन फेंगल ने तबाही मचाने का बेताब इरादा दर्शा दिया है. तमिलनाडु से लेकर पुडुचेरी में भारी बारिश होने लगी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान फेंगल अब चिंता का विषय बन गया है. साइक्लोन फेंगल आज यानी शनिवार शाम तक पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है.

 

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के शनिवार को दिन में पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना और इसके समुद्र तट की ओर बढ़ने के बीच उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार रात पहले रुक-रुककर और फिर भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. निचले इलाके मदीपक्कम के कई निवासियों ने अपने वाहनों को पास के वेलाचेरी फ्लाईओवर के दोनों ओर खड़ा कर दिया. ऐसे ही कई अन्य इलाकों के निवासियों ने भी अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़े कर दिए. सड़कें मुख्य रूप से सुनसान रहीं और विभिन्न स्थानों पर नागरिक कार्यकर्ता, पुलिस और अग्निशमन एवं बचावकर्मियों को तैनात किया गया है.

 

तमिलनाडु: भारी बारिश के बीच चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.