Hindi Newsportal

CWG 2022: भारत की बेटी प्रियंका गोस्वामी ने दस हजार पैदल चाल में जीता भारत के लिए रजन पदक

0 341

नई दिल्ली: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खेमे में पदक जीतने का सफर जारी है. नौवे दिन भारत की झोली में एक और पदक जुड़ गया.

 

दस हजार पैदल चाल में भारत की बेटी प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया. वहीं, मुक्केबाजों ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. पुरुष वर्ग के फ्लायीवेट में अमित पंघाल और महिलाओं के मिनिमम वेट में नीतू घंगास ने फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि निकहत जरीन को मिलकर चार भारतीय सेमीफाइनल में भिड़ेंगे.

 

भारत की मुक्केबाज नीतू घनघस महिला मुक्केबाजी में 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंची. वहीं भारत के अमित पंघाल ने 5-0 के स्कोर के साथ पुरुषों की 51 किग्रा फ्लाईवेट मुक्केबाजी के फाइनल में प्रवेश किया.

 

आपको बतादें कि प्रियंका के आज जीते रजत को मिलाकर भारत के पास 27 मेडल हो गए हैं. जिसमें से 9 गोल्ड मेडल भारतीय खिलाड़ी जीतने में सफल रहे हैं. अब आज यानी 6 अगस्त को भी भारतीय खिलाड़ी विभिन्न खेलों में मेडल जीतने की कोशिश करेंगे.