Hindi Newsportal

हिंदू देवता बजरंबली को दलित बताने वाले बयान पर सीएम योगी को कोर्ट ने भेजा नोटिस

0 375

हिन्दू देवता बजरंबली को दलित बताने वाले बयान पर सीएम योगी को कोर्ट ने भेजा नोटिस

 

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ को कोर्ट ने नोटिस भेजा है। सीएम योगी द्वारा बजरंगबली को दलित बताने के मामले पर मऊ कोर्ट ने उन्हें धार्मिक भावना को आहत करने को लेकर नोटिस भेजा है।

दरअसल, साल 2018 के दौरान राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ‘ बजरंगबली ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं बनवासी हैं,  गिरवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। इसी बयाना को लेकर मऊ निवासी नवल किशोर शर्मा ने इस मामले में परिवाद दाखिल करते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था।

मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के निवासी नवल किशोर शर्मा ने शिकायत में कहा कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर जिले के मालखेडा मे 28 नवंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बजरंग बली बनवासी, गिरिवासी और दलित थे। नवल किशोर के मुताबिक उनके इस वक्तव्य से परिवादी व बजरंगबली में आस्था रखने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.