Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 16,047 नए मामले दर्ज
COVID-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 16,047 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,28,261 हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.96% है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,826 पर पहुंच गया है. वहीं 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,28,261 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,35,35,610 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक होने में सफलता पाई है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,07,03,71,204 डोज लगाई जा चुकी है.
कोरोना वायरस अपडेट
भारत में पिछले 24 घंटों में 16,047 नए कोविड मामले सामने आए और 19,539 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,28,261 हैं।#COVID19 pic.twitter.com/2tLF369BRQ
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 10, 2022





