Hindi Newsportal

दिल्ली रवाना हुए सीएम योगी, इन नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें

0 376

दिल्ली रवाना हुए सीएम योगी, इन नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें तेज 

 

यूपी में भारतीय जनता पार्टी को दोबारा मिली पूर्ण बहुमत के अब सूबे में सरकार बनाने की कवायद चल रही।  इसी सिलसिले  में सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली रवाना हो चुके हैं। मीडिया जानकारी के मुताबिक सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान यूपी में नई सरकार की रूप रेखा व मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नामों पर भी चर्चा हो सकती है।

 

 

दिल्ली जाने से पहले सीएम योगी ने लखनऊ में शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बीजेपी की यूपी यूनिट के आला कामान के साथ बैठक की थी। बैठक में प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल थे।

 

इन नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें !

सूत्रों की माने तो इस बार मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए असीम अरुण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सपा परिवार को छोड़ कर आयी अपर्णा यादव, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद, राजेश त्रिपाठी, नितिन अग्रवाल, भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री राम कुमार वर्मा के बेटे व निघासन विधायक शशांक पटेल, पक्षकार से नेता बने शलभ मणि त्रिपाठी, केतकी सिंह, राजेश्वर सिंह, दयाशंकर सिंह, वाचस्पति, राम विलास चौहान. इसके अलावा पुराने मंत्रियों में श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, बृजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, सतीश महाना के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और मोहसिन रजा के नामों पर चर्चाएं चल रही है।