Hindi Newsportal

Chandigarh: सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली शिकस्त, भाजपा उम्मीदवार ने जीता चुनाव

File image
0 625

Chandigarh: सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली शिकस्त, भाजपा उम्मीदवार ने जीता चुनाव

 

चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज यानी सोमवार को चुनाव आयोजित हुआ। इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार कुलजीत सिंह संधु ये चुनाव जीतकर इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। कुलजीत सिंह संधु चंडीगढ़ के नए सीनियर डिप्टी मेयर के रूप में चुने गए हैं।

चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी की ओर से कुलजीत संधू और रजिंदर सिंह को मैदान में उतारा था।  वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत गाबी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी को प्रत्याशी बनाया गया था।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में बीती 30 जनवरी को मेयर पद के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी के मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी। चुनाव में सोनकर को 16 तो वहीं, कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले थे। वहीं, 8 वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे। हालांकि, चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। जहां कोर्ट ने कुलदीप कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया।

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार को 19 वोट मिले हैं। तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी गुरप्रीत गाबी के पक्ष में 17 वोट डाले गए थे, जबकि उनके एक वोट को इनवैलिड करार दिया गया है।  इसके साथ ही बीजेपी ने सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है।