Hindi Newsportal

‘मोदी का परिवार’, भाजपा नेताओं ने बदला अपने सोशल मीडिया का बायो, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

0 460
‘मोदी का परिवार’, भाजपा नेताओं ने बदला अपने सोशल मीडिया का बायो, पढ़ें क्या है पूरा माजरा

 

भाजपा के दिग्गज नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने अब अपने बायो में नाम के आगे (‘मोदी का परिवार’) जोड़ लिया है। अपना बायो बदलने की फेहरिस्त में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल है।  शाह और नड्डा के अलावा बायो बदलने की सूची में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया बायो को बदलने का सिलसिला बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव द्वारा पीएम मोदी के परिवार पर किए गए तंज के बाद शुरू हुआ है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हाल ही इंडिया गठबंधन के बैनर तले पटना के गांधी मैदान में हुई महारैली में टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि, ‘कौन है नरेंद्र मोदी? वह हमपर वंशवाद की राजनीति के आरोप लगा रहे हैं। अगर मोदी का खुद का परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं? क्यों उनके बच्चे नहीं हैं? वह असली हिंदू भी नहीं हैं।’ उन्होंने कहा था, ‘हिंदू परंपराओं में माता-पिता के निधन पर बेटे को सिर के बाल और दाढ़ी कटाना चाहिए। जब मोदी की मां का निधन हुआ, तब उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर पलटवार किया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षियों ने मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा, लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। इसी के बाद से भाजपा नेताओं ने अपने बायो बदलने की मुहिम चला दी।

बता दें कि भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के बायो में (‘मोदी का परिवार’) जोड़ेने की मुहीम तब शुरू की जब आने वाले एक महीने के भीतर देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं।