बिहार चुनाव खत्म होने के बाद बीते दिन पहली बार मीडिया के सामने आए महागठबंधन के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी ने जदयू-भाजपा पर जबरदस्त हमला किया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशान साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि छल कपट से सरकार बनाई जा रही है। जनता ने फैसला महागठबंधन के पक्ष में सुनाया लेकिन चुनाव आयोग ने नतीजा एनडीए के पक्ष में सुना दिया।
NDA को कुल वोट मिला- 157,00728
महागठबंधन को कुल मिला- 156,88458कुल वोट का अंतर- 12270
मात्र 12270 वोट के अंतर से प्रशासन ने एनडीए को 15 सीट ज़्यादा जीता दी। इस आँकड़े पर विश्वास करने के लिए कम मार्जिन से हारने वाली 15 सीटें और भाजपा आयोग के आँकड़े देख लीजिए। pic.twitter.com/AhpCErpLop
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 12, 2020
BJP ने की बैक डोर से एंट्री।
तेजस्वी यदाव ने कहा कि जनादेश महागठबंधन के साथ था लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था। यह पहली बार नहीं हुआ है। 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए बैक डोर एंट्री की।
हम नहीं है रोने वाले – तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने जनादेश को हाईजैक किया है। हम लोग रोने वाले नहीं हैं। हम संघर्ष करने वाले लोग हैं। जनता के बीच जाएंगे। हमने पूरे चुनाव बिहार के मुद्दे को उठाया है। धन बल, छल के बाद भी महागठबंधन को वह वाले रोक नहीं पाए हैं।
I thank Bihar's people. The mandate favoured Mahagathbandhan, but Election Commission’s result was in NDA's favour. This hasn't happened first time. In 2015 when Mahagathbandhan was formed, votes were in our favour but BJP made back door entry to gain power: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/UoVjtfkE1i
— ANI (@ANI) November 12, 2020
ये भी पढ़े: PUBG प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में जल्द नए अवतार में होगी बैटल गेम की वापसी
पोस्टल बैलेट की गिनती में भी धांधली का लगाया आरोप।
इस चुनाव के नतीजों से असंतुष्ट तेजस्वी ने पोस्टल बैलेट की गिनती अंत में कराने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट देने वाले ज्यादातर कर्मचारी और शिक्षक लोग होते हैं। जो जागरुक होते हैं। उन्हें पता होता है कि पोस्टल से मतदान कैसे करना है। इसके बाद भी सैकड़ों पोस्टल बैलेट रद कर दिये गए। एक-एक विधानसभा क्षेत्रों में 900-900 वोट रद किये गए।
तेजस्वी यादव ने की पोस्टल बैलेट रद्द होने वाले वोट के रिकाउंटिंग की मांग, बोले- 20 सीट पर जानबूझकर हरवाया गयाhttps://t.co/EwYu6GfnO4
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 12, 2020
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होनी चाहिए फिर भी बाद में कराई गई। चुनाव आयोग का साफ निर्देश है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी। तेजस्वी ने कहा कि तीन बजे तक प्रक्रिया पूरी कर ली गई और रात 11 बजे रिजल्ट सुनाया गया। सर्टिफिकेट तैयार करने के बाद भी नहीं दिये गए।
इधर तेजस्वी के आरोपों पर EC ने कहा है कि बिहार में फ्री एंड फेयर चुनाव के साथ मतगणना का कार्य भी सही तरीके से किया गया है।